रुद्रपुर, अगस्त 7 -- आवासीय परिषद विकासखंड एवं ट्रेनिंग सेंटर के आवास करीब 40-45 साल पुराने हो चुके हैं और अब जर्जर स्थिति में हैं। यहां रह रहे लगभग 24 परिवार बरसात में टपकती छतों और हर मौसम में बनी रहने वाली सीलन से जूझ रहे हैं। लोगों को मजबूरी में अपने खर्च पर मकानों की मरम्मत करवानी पड़ रही है। कॉलोनी की मुख्य सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इसके अलावा चोरी की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इसके अलावा यहां रहने वालों को साफ पानी तक मुहैया नहीं है। पार्क की हालत भी खराब है, जहां न बैठने की जगह है और न झूले लगे हैं। पार्क में उगी झाड़ियां खतरे को और बढ़ाती हैं। कॉलोनी के लोग सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाने की भी मांग कर रहे हैं। कॉलोनी के आवासों और पार्क में उगी...