रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- वार्ड 38 स्थित जगतपुरा रोड आवास विकास रिपोर्टिंग चौकी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर सुरक्षा जाल नहीं लगा है। इससे बच्चों और राहगीरों के लिए रास्ता खतरनाक बन गया है। लोग बताते हैं कि तीन चार महीने पहले तक यहां सुरक्षा जाल लगा था, लेकिन बाढ़ के बाद वह खराब हो गया था। इसके अलावा ट्रांसफॉर्मर के पास लगे दो खंभे भी जर्जर हालत में हैं, जो किसी भी समय सड़क पर गिर सकते हैं। बच्चों का आना जाना लगातार इस मार्ग पर होता है और स्कूल की छुट्टी के समय भीड़ बढ़ने पर हादसे का जोखिम और बढ़ जाता है। ट्रांसफॉर्मर नदी के पास लगा है। आसपास के लोगों का कहना है कि किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए विभाग को तुरंत इस पर ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए। जगतपुरा रोड का यह क्षेत्र बिजली व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के कारण लगा...