रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रा विहार कॉलोनी फुलसुंगा, वार्ड-1 के निवासी गैस पाइपलाइन के भारी-भरकम बिल से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि गैस का मासिक उपयोग बेहद कम होता है। 900 रुपये का सिलेंडर औसतन डेढ़ महीने तक चल जाता है, फिर भी दो महीने में 2700 से 3000 रुपये तक का बिल भेजा जा रहा है। इससे तंग आकर कई लोगों ने गैस कनेक्शन कटवा दिए हैं, जबकि अन्य अब भी असमंजस में हैं कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए। इसके अलावा कॉलोनी के लोग जर्जर सड़कें, चोक नालियों, गंदगी और स्ट्रीट लाइटों की खराबी से भी परेशान हैं। रुद्रा विहार कॉलोनी की सड़कों की हालत बेहद खराब है। बारिश के मौसम में कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना यहां के लोगों की मजबूरी बन चुका है। कॉलोनी की बसावट 2012 में शुरू हुई थी और अब यहां करीब 40 घर हैं, लेकिन विकास के नाम पर अब भी मू...