रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- वार्ड-1 स्थित गर्वित एनक्लेव के निवासी इन दिनों बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। कॉलोनी में 50 से अधिक घर हैं। यहां नीचे लटकते बिजली के तारों से हर समय हादसे की आशंका रहती है। लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों के आने-जाने पर ये तार अक्सर उनसे टकरा जाते हैं, जिससे चालक और आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। कॉलोनी में करीब दो महीने पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर भी लोगों की परेशानी का कारण बन गए हैं। मीटर बदलने के बाद पहले की तुलना में बिल काफी अधिक आने लगा है। कॉलोनी में कुल सात बिजली के खंभे हैं, लेकिन इनमें से एक पर लगी स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद पड़ी है। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती और समय-समय पर आने वाली तकनीकी दिक्कतों ने परेशान कर रखा है। लोगों ने जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की ...