रुद्रपुर, जून 27 -- वार्ड-1 स्थित आनंद विहार फेस-2 में सड़कों की हालत बेहद खस्ताहाल है। सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं, जिनमें बरसात के दौरान जलभराव होता है। लोगों का कहना है कि यहां लगभग 40 परिवार रहते हैं, फिर भी नगर निगम के ओर से अब तक सड़क निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। नालियों का निर्माण भी अधूरा है। ज्यादातर लोगों ने अपने घरों के सामने स्वयं के खर्च से नालियां बनाई हैं, लेकिन इनकी सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं। बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने आशा कार्यकर्ता भी क्षेत्र में नहीं पहुंचती हैं। इसके अलावा लावारिस पशुओं और नीचे झूलते बिजली के तारों से लोग परेशान हैं। आनंद विहार फेस-2 का पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। बरसात के दौरान यहां पानी भर जाता है, कीड़े-मकोड़ों की भरमार ह...