रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर की श्रीराम गार्डन कॉलोनी, वार्ड-1 के लोग बीते कई सालों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यहां की खराब सड़कें और जगह-जगह होने वाला जलभराव है। कॉलोनी की सड़कों में इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। खस्ताहाल सड़कों के कारण ई-रिक्शा तक कॉलोनी में आने से कतराते हैं, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाना तक कठिन हो जाता है। लोग खराब सड़कों की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा कॉलोनी में न तो सफाईकर्मी नियमित आते हैं और न ही कूड़ा गाड़ी। इसके चलते लोग आसपास के खाली प्लॉटों में कचरा फेंकने को मजबूर हैं। लोगों की समस्याओं के समाधान की मांग है। श्रीराम गार्डन कॉलोनी के लोग नालियों की कमी और सफाई गाड़ी नहीं आने की समस्य...