रुद्रपुर, जुलाई 18 -- सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। कॉलेज परिसर में कैंटीन है, लेकिन वहां छात्रों के बैठने के लिए बेंच या कुर्सियां तक उपलब्ध नहीं हैं। पंखे भी नहीं लगे हैं। पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कॉलेज में बने बालक छात्रावास की हालत भी खराब है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। मेस की सुविधा भी नहीं है। छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से कई बार आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं कॉलेज गेट के बाहर ऑटो चालकों की भीड़ लगी रहती है, जिससे आए दिन झगड़े होते हैं। इससे कॉलेज के शैक्षणिक माहौल पर भी असर पड़ रहा है। ऊधमसिंह नगर के सबसे बड़े सरकारी सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में करीब आठ हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।...