रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रविंद्र नगर वार्ड 37 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18-2 महिलाओं और कार्यकर्ता दोनों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यहां सबसे बड़ी दिक्कत केवाईसी और हर महीने फोटो खिंचवाने की अनिवार्यता से जुड़ी है। महिलाओं का कहना है कि एक बार आधार से प्रक्रिया पूरी होने के बाद बार-बार फोटो खिंचवाने का कोई फायदा नहीं है। इसके बावजूद हर महीने फोटो की मांग की जाती है और साइट बार-बार बंद होने से यह काम अधूरा रह जाता है। महिलाएं लाइन में खड़ी रहकर घंटों इंतजार करती हैं, लेकिन अंत में निराश होकर घर लौटना पड़ता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस झंझट से परेशान हैं। ऐसे में साइट की खराबी के चलते उनका पूरा काम बाधित हो जाता है। मांग की जा रही है कि जिस तरह केवाईसी केवल एक बार होती है, उसी तरह फोटो भी स्थायी रूप से दर्ज किया जाए। अगर ऐसा नहीं...