रुद्रपुर, जुलाई 31 -- जहां नदी बहती है, उसी के आसपास गांव, कस्बे, शहर बसते हैं। रुद्रपुर में कल-कल करके कल्याणी नदी बहती थी, इसलिए इसके आसपास लोगों ने बसावट शुरू कर दी। एक समय में कल्याणी जल बेहद स्वच्छ व निर्मल था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसके आसपास की जमीन को कब्जाना और नदी में कूड़ा-कचरा डालना शुरू कर दिया। इसकी वजह से वर्तमान में यह नदी मृतप्राय हो चुकी है। वहीं नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोग आज खुद गंदगी व अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर हालात इतने खराब हैं कि कई बच्चे खेलते हुए नदी में गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। नदी में गंदगी के कारण लोग संक्रमण, सांस की तकलीफ और त्वचा संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। साथ ही इनके बेघर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। कल्याणी नदी के किनारे बसे लोग आज केवल बेघर होने के ...