रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रम्पुरा वार्ड-24 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि गर्भवती महिलाओं को जो पोषण आहार नियमित रूप से मिलना चाहिए, वह यहां महीनों तक नहीं मिलता। आरोप है कि तीन महीने में केवल 3 किलो गेहूं और 3 किलो चावल ही बांटा गया। हाल ही में चार महीने बाद राशन मिला तो उसमें भी मात्र 3.5 किलो गेहूं और 3.5 किलो चावल दिया गया। महिलाओं का कहना है कि अन्य केंद्रों पर खजूर और अंडे तक दिए जाते हैं, लेकिन यहां कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया। गर्भवती रहने के दौरान भी उन्हें कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई। लोगों का कहना है कि राशन कम मिलने के कारण बच्चे उचित पोषण से वंचित रह जाते हैं। इसके अलावा अभिभावकों का आरोप है कि दूध पाउडर भी बच्चों को केवल सीमित मात्रा में दिया जाता है। इससे काम...