रुद्रपुर, जुलाई 20 -- गंगापुर रोड पर स्थित एसएएस एनक्लेव, वार्ड-1 के लोगों की सबसे बड़ी समस्या स्ट्रीट लाइटों को लेकर है। यहां सात से आठ खंभों पर लाइटें लगी हैं, लेकिन अधिकतर बंद पड़ी हैं। इससे रात के समय अंधेरा छाया रहता है। कॉलोनी की नालियों की कभी सफाई नहीं होती है। कूड़ा वाहन भी नियमित नहीं आता है। फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों की भरमार है। कॉलोनी में पार्क तो है, लेकिन यह बदहाल स्थिति में है। लोगों की मांग है कि पार्क की सफाई करके उसमें पौधे लगाए जाएं। झूले और कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। मंदिर के सामने टाइल्स लगवाने और टूटे हुए गेट की मरम्मत की मांग भी लंबे समय से लंबित है। गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों के आगे पानी जमा रहता है। एसएएस एनक्लेव में वर्ष-2011 से लोगों ने बसना शुरू किया था, लेकिन यहां अब भी बुनिय...