काशीपुर, मई 12 -- देव विहार और सरस्वती विहार में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी एक दिन छोड़कर आती है। लोगों ने कहा कि इसके अलावा निगम से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है। कई स्ट्रीट लाइटें 3-4 महीनों से खराब पड़ी हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। मुख्य सड़क बेहद जर्जर हो गई है, जिस पर चलना दूभर है। कॉलोनियों की भीतरी सड़कों पर भी डामरीकरण नहीं हुआ है। जलभराव की समस्या यहां आम है। हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। रात के अंधेरे में लोग यहां पिकअप आदि से लावारिस पशुओं को छोड़ जाते हैं, जो लोगों की क्यारियों में लगी साग-सब्जी, फलों आदि को चट कर जाते हैं। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से मुख्य सड़क में अक्सर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं होती हैं। देव वि...