रुद्रपुर, जून 1 -- फुलसुंगा स्थित तीन पानी डैम के करीब स्थित मां भगवती एनक्लेव में लोग सोसाइटी के भीतर से रातभर गुजरने वाले दोपहिया वाहनों से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि फुलसुंगा, जनपथ रोड आदि क्षेत्रों से आने वाले ज्यादातर लोग शॉर्टकट की वजह से इस रास्ते का प्रयोग करते हैं। दोपहिया वाहन देर रात तक इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे अक्सर उनकी नींद खराब हो जाती है। कहा कि इस रास्ते का आम प्रयोग बंद होना चाहिए। सोसाइटी में नालियों का निर्माण नहीं होने से गंदे पानी का निकासी नहीं हो पाती है। साथ ही सोसाइटी की एक गली की सड़क अब तक कच्ची है, जबकि अन्य गलियों की सड़कें बेहद जर्जर हैं। लो वोल्टेज की समस्या भी है। घरों के बेहद नजदीक लटक रहे बिजली के तारों से अक्सर बच्चों को करंट लगने का खतरा रहता है। मां भगवती एनक्लेव सोसाइटी का निर्माण वर्ष 2007 ...