रुद्रपुर, मई 30 -- कृष्णा ग्रीन सोसाइटी में आए दिन चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। लोगों ने कहा कि पिछले 6 महीने से लगभग हर रात लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं, लेकिन आज तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। कहा कि लोग बिना सत्यापन के किराएदार रख रहे हैं, लेकिन पुलिस उनका भी सत्यापन नहीं कर रही है। इससे स्थानीय लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा यहां मुख्य सड़क का अब तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। बरसात में सड़क में कीचड़ जमा होने से लोगों का चलना तक दूभर हो जाता है। लोगों की मांग है कि सड़क का निर्माण किया जाए। यहां पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगी हैं। वर्तमान में कई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। कृष्णा ग्रीन सोसाइटी का निर्माण वर्ष-2014 में हो गया ...