रुद्रपुर, मई 31 -- गंगापुर रोड स्थित ओएसिस सिटी सोसाइटी के करीब बार खुलने की चर्चा है, जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि आवासीय परिसरों के आसपास बार आदि खुलने से अराजकता बढ़ जाएगी। इससे महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही इसका युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। पूर्व में ही यहां शराब की दो दुकानें हैं। कहा कि यहां किसी भी कीमत पर बार नहीं खोलने दिया जाएगा। इसके अलावा सोसाइटी के मुख्य नाले पर अतिक्रमण होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती है और यहां जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। सोसाइटी में आए दिन चोरियां होने से भी लोग परेशान हैं। पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। यातायात पुलिस मौजूद नहीं होने से गंगापुर रोड पर अक्सर जाम लग जाता है। गंगापुर रोड में दक्ष चौराहे के पास स्थित ओएस...