रुद्रपुर, जुलाई 14 -- सुपर मार्केट कॉलोनी, वार्ड-1 के लोग आज भी साफ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। यहां नलों से गंदा और दूषित पानी आ रहा है। कॉलोनीवासियों को मजबूरी में पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में सार्वजनिक नलों की व्यवस्था की जाए, जिससे सभी को साफ पेयजल मिल सके। कॉलोनी में सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है। खाली प्लॉटों में कूड़ा जमा है और गलियों में गंदगी का अंबार है। नालियों की सफाई नहीं होती और अधिकांश नालियां लोगों ने खुद से बनाई हैं। कॉलोनी में कूड़ा वाहन कभी-कभी आता है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के लोग इन समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ह...