रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर शहर में लंबे समय से सर्राफा कारोबारी व्यापार कर रहे हैं। शुरुआत में शहर में तकरीबन 10-12 सर्राफा कारोबारी कारोबार करते थे। सिडकुल की स्थापना के बाद से शहर की आर्थिक स्थिति में सुधार आया और सर्राफा कारोबारियों की संख्या बढ़ने लगी। बैंकों से लोन नहीं मिलने और पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से सर्राफा करोबारियों में रोष है। कारोबारियों का कहना है कि पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल होने के बावजूद उन्हें लोन की सुविधा नहीं मिल रही है। यह धारणा बना ली गई है कि उन्हें लोन की कोई आवश्यकता नहीं होती है। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में अमूमन सोना-चांदी की मांग बढ़ जाती है। इसके बावजूद शहर के ज्यादातर सर्राफा की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सोने के दाम घटने और बढ़ने से सर...