रुद्रपुर, जून 29 -- फुलसुंगा स्थित विकास नगर कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या बिजली को लेकर है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। इससे लो वोल्टेड की समस्या रहती है। इसके अलावा मुख्य मार्ग शिमला बहादुर रोड की हालत भी बेहद खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। आए दिन हादसे होते रहते हैं। कॉलोनी में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप पड़ी है। यहां सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं और कूड़ा वाहन भी नियमित नहीं पहुंचता है। मजबूरी में लोगों को खुद नालियां साफ करनी पड़ती हैं। कॉलोनी के अंदर लगी कई स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं, जिससे रात में अंधेरा रहता है। लावारिस पशुओं की समस्या भी है। विकास नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों की परेशानियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। करीब तीन गलियों और 60 से अधिक परिवारों वाली इस कॉलोनी में अब भी मूलभूत...