रुद्रपुर, जून 7 -- शिमला पिस्तौर औद्योगिक क्षेत्र में बदहाल सड़क के कारण करीब 12 हजार की आबादी को आवाजाही में दिक्कत होती है। इस सड़क का इस्तेमाल प्रतिदिन यहां स्थित कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी और कई गांवों के ग्रामीण करते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में सड़क का डामरीकरण किया गया था, लेकिन देखभाल नहीं होने से वर्तमान में इसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ जमा हो जाती है, जिससे इस पर चलना जानलेवा साबित होता है। सड़क के किनारों पर बिजली के पोल लगे हैं, लेकिन ज्यादातर पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। इसकी वजह से शाम के बाद सड़क पर घुप अंधेरा रहता है। यहां आए दिन राहगीरों के साथ छीनाझपटी और कंपनियों में चोरियां होती हैं। कहा कि यहां वर्तमान में कई अन्य कंपनियां भी निर्माण कार्य करा रही हैं, जिससे आने वाले ...