रुद्रपुर, मई 8 -- गंगापुर रोड स्थित स्वर्णिम हिल व्यू सिटी सोसाइटी के निर्माण के समय कॉलोनाइजर ने लोगों से कम्युनिटी हॉल बनाकर देने का वादा किया था। यहां गोल चोराहे के पास एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण भी किया गया है, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल आज तक नहीं कर पाए हैं, क्योंकि कॉलोनाइजर ने कम्युनिटी हॉल को अपना निजी गोदाम बना लिया है। इतना ही नहीं, कुछ समय पूर्व में इसकी चहारदीवारी भी कर दी है। इसी तरह सोसाइटी के भीतर तीन पार्क हैं, लेकिन एक की भी स्थिति ऐसी नहीं है, जहां लोग बैठ और टहल सकें या बच्चे खेल पाएं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुपचुप तरीके से कम्युनिटी हॉल व पार्कों की जमीन बेचने की तैयारियां चल रही है। इसके अलावा यहां आए दिन होने वाली चोरियों से भी लोग परेशान हैं। वर्ष 2006 से स्वर्णिम हिल व्यू सोसाइटी में लोग बसने शुरू हो गए थे। स्थ...