रुद्रपुर, मई 25 -- सर्वेश्वरी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का जबरदस्त आतंक है। पूर्व में ये कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके भय से लोगों ने सुबह-शाम टहलना तक बंद कर दिया है। इसी तरह महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों ने अकेले घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम को लावारिस कुत्तों को पकड़ना चाहिए। इसके अलावा यहां दर्जनों स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर खराब पड़ी हैं। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जाए। साथ ही जिन स्थानों में वर्तमान में अंधेरा रहता है, वहां नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। सोसाइटी के मुख्य गेट पर अंधेरा होने और लंबे समय से रेत के बिखरे होने से भी लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गंगा...