रुद्रपुर, मई 10 -- जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। कुछ महिलाएं प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ रही हैं, लेकिन अभी भी ज्यादातर महिलाओं को जानकारी और जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। महिलाओं ने बताया कि हम उत्पाद तो बना लेते हैं, लेकिन उसके लिए बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऑनलाइन खरीदारी का बाजार बढ़ने से भी उनके उत्पाद नहीं बिक पा रहे हैं। बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग चाहिए। सामग्री और उपकरण खरीदने में अनुदान आदि मिलना चाहिए। कहा कि बैंकों में भी ऋण आदि के लिए आसान प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत इसलिए की गई थी कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। ज्यादातर समूह उत्पाद बनाते भी हैं, लेकिन उत्प...