रुद्रपुर, जुलाई 4 -- साक्षीपुरम कॉलोनी के लोग वर्षों से खराब सड़कों और जर्जर पुलिया के कारण परेशानी झेल रहे हैं। सड़कों की इतनी बुरी हालत है कि बरसात के दिनों में पूरी कॉलोनी में जलभराव हो जाता है। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान टूटी पुलिया से पानी तेजी से भरता है, जिससे गलियां बाढ़ जैसा रूप ले लेती हैं। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कॉलोनी में कई खंभों में स्ट्रीट लाइटें ही नहीं लगी हैं और जहां लगी भी हैं, वह अधिकतर खराब हो चुकी हैं। इससे रात के समय लोग अंधेरे में आने-जाने को मजबूर हैं। इसके आलावा कूड़ा गाड़ी कई दिनों तक नहीं आती और सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। लावारिस पशुओं की भी समस्या है। साक्षीपुरम कॉलोनी में वर्ष 2009 से लोग बसना शुरू हुए थे और आज यहां करीब 100 मकान हैं। कॉलोनी में आज तक नगर निग...