रुद्रपुर, मई 26 -- जिले के अस्थाई कोचों के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने से उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई कोच अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार वह स्टेडियम के अलावा कहीं अन्य संस्थानों में काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने से उन्हें परेशानी आ रही है। बताया कि उनका अनुबंध 15 अप्रैल तक हो जाना चाहिए था, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। अनुबंध नहीं होने से राष्ट्रीय व अन्य खेलों की तैयारियां कर रहे खिलाड़ी भी प्रभावित हो रहे हैं। इसकी वजह से कई खिलाड़ी अन्य प्रदेशों का रुख भी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में अस्थाई कोचों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उनका सम्मान करने के बजाए उनके अ...