रुद्रपुर, मई 29 -- केसरी विहार और बाटा कॉलोनी आपस में जुड़ी हुई हैं, इसलिए यहां की समस्याएं एक जैसी हैं। यहां आंगनबाड़ी केंद्र काफी दूर होने की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। लोगों की मांग है कि 400-800 की आबादी के बीच में एक आंगनबाड़ी केंद्र होना चाहिए। सोसाइटी के लोग लावारिस कुत्तों से भयभीत हैं। लोगों ने अपने बच्चों को अकेले घर के बाहर भेजना बंद कर दिया है। दोनों सोसाइटी के लिए एक ही ट्रांसफॉर्मर लगा है, जो गर्मियों में अक्सर फुंक जाता है। इसकी मरम्मत में कई दिन लगते हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लोगों की मांग है कि एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए। यहां गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों के बीच अक्सर लड़ाइयां होती हैं। मुख्य सड़क के काफी संकरी होने के कारण भी लोगों ...