रुद्रपुर, जुलाई 7 -- बजरंग विहार कॉलोनी, फुलसुंगी वार्ड-1 में रहने वाले सैकड़ों लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कॉलोनी में करीब 15 साल से नई सड़क नहीं बनी है। लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि यहां से हर-छोटी बड़ी समस्या के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है। जबकि जिला अस्पताल यहां से दूर है। इसके अलावा कॉलोनी की हर गली में स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर लगी ही नहीं हैं, जिससे रात के समय अंधेरा बना रहता है। कॉलोनी में नगर निगम की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप है। कॉलोनी के लोग लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है। बजरंग विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉल...