रुद्रपुर, जुलाई 5 -- शहर में बैंकों, नगर निगम कार्यालय, सीएससी आदि में आधार कार्ड में नाम, पता संशोधन और बॉयोमेट्रिक आदि कार्य किए जा रहे हैं। इंदिरा चौक स्थित एसबीआई बैंक परिसर में संचालित आधार केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराने आ रहे लोगों को रोजाना घंटों खड़ा रहना पड़ता है। यहां सुबह चार बजे से ही लोग लाइन में लग जाते हैं, लेकिन टोकन मिलने के बाद भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है। आधार केंद्र पर केवल एक कर्मचारी काम कर रहा है, जिस कारण भीड़ बढ़ने के साथ सेवा देने की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है। यहां तेज धूप, गर्मी और बारिश में लोगों के न तो बैठने का इंतजाम है और न ही किसी छत के नीचे खड़े होने की सुविधा। इससे छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को खासतौर पर काफी परेशानी होती है। पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। घंटों इंतजार क...