रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर में कुर्मी समाज के 25000 लोग रहते हैं। ट्रांजिट कैंप, भदईपुरा, पहाड़गंज और रम्पुरा कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र हैं। यहां की कई समस्याएं हैं। यहां दो साल पहले डाली गई पाइप लाइन में अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। वहीं कुर्मी समाज के लोगों की ट्रांजिट कैंप के मुख्य द्वार पर सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वार और कुर्मी समाज के लिए एक कम्यूनिटी हॉल बनाए जाने की मांग है। समाज चाहता है कि पटेल द्वार के रूप में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की यादें और देश हित में उनके किए गए कार्य भावी पीढ़ी को प्रेरणा दें। लोगों का कहना है कि कुर्मी समाज के सभी लोगों को जाति प्रमाणपत्र बनवाना पड़ता है। उत्तराखंड के नियमों के अनुसार प्रत्येक तीसरे वर्ष के बाद उन्हें फिर से प्रमाणपत्र का नवीनीकरण कराना पड़ता है। बेवजह समाज क...