रुद्रपुर, मई 15 -- ट्रक चालकों को अक्सर लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर समय तक एक ही मुद्रा में रहने के कारण ट्रक चालकों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ट्रक चालकों का कहना है कि उनके जीवन में घातक बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। ज्यादातर ट्रक चालकों को शरीर में दर्द, आंखों व सांस से संबंधित बीमारियों आदि की शिकायत रहती है। मांग है कि उनके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। इसके अलावा शहर में नो एंट्री खुलने के समय में भी बदलाव चाहते हैं। लंबी-लंबी दूरी के लिए भी ज्यादातर ट्रकों में एक ही चालक की व्यवस्था होती है, जबकि उनके ऊपर सामान को समय पर पहुंचाने का अत्यधिक दबाव भी रहता है। ट्रक चालक परिवहन विभाग में घूसखोरी से भी काफी नाराज हैं। ट्रक चालकों के जीवन में अत्यधिक संघर्ष है।...