रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- राज्य स्तरीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई बालक-बालिका खिलाड़ियों ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया। खिलाड़ियों ने कहा कि बालिका हॉस्टल का निर्माण होना आवश्यक है, जिससे बाहर से आने वाली खिलाड़ियों को ठहरने में परेशानी न हो। प्रतियोगिता के समय उन्हें स्टेडियम के कक्ष में रुकना पड़ा, जहां मच्छरों की भरमार थी और सोने की कोई सही व्यवस्था नहीं थी। रातभर नींद पूरी न हो पाने से अगले दिन प्रदर्शन प्रभावित होता है। खिलाड़ियों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रयुक्त जूडो मैट की गुणवत्ता बेहद खराब है। अत्यधिक मुलायम मैट पर अभ्यास करते समय चोट लगने की संभावना बनी रहती है। राज्य स्तरीय विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम की कई गंभीर समस्याओं क...