रुद्रपुर, अक्टूबर 21 -- रुद्रपुर। नई बस्ती सिडकुल रोड की जर्जर स्थिति ने क्षेत्र के लोगों की दैनिक जिंदगी को कठिन बना दिया है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण वाहनों की आवाजाही बेहद जोखिमभरी हो गई है। यह मार्ग 2022 में बना था, लेकिन निर्माण गुणवत्ता सही न होने व भारी वाहनों के लगातार गुजरने से सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की मरम्मत कई बार खुद लोगों ने कराई, लेकिन समाधान नहीं निकला। सड़क की चौड़ाई कम होने से दो वाहन एक साथ गुजर नहीं पाते और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से हल्की बारिश में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। अंधेरा होने पर स्ट्रीट लाइटों की कमी से राहगीर असुरक्षित महसूस करते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की पूरी मरम्मत, चौड़ाई बढ़ाने, जल निकासी व स्ट्र...