रुद्रपुर, अप्रैल 15 -- रुद्रपुर। गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसी दौरान सरकार की ओर से बिजली दरों में बढ़ोतरी करने से लोगों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि वर्तमान में अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। लोग किसी तरह अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से आए दिन चीजों के दाम बढ़ाने से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। कहा कि लोगों के लिए घर खर्च चलाना तक मुश्किल होता जा रहा है। इस समय सरकार को महंगाई बढ़ाने की बजाए जनता को महंगाई से राहत देने के उपाय खोजने चाहिए। बिजली की बढ़ी हुई दरों से छोटे व्यापारियों व किसानों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। ऊर्जा विभाग के बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में की गई वृद्धि से खासकर मध्यमवर्गी...