रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- संजयनगर में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुल में रखे गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षा दीवार, जालबंदी आदि नहीं की गई है। ऐसे में, यहां कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मरों के बाहर सुरक्षा दीवार लगाई जानी चाहिए। संजयनगर में पेयजल का भी अत्यंत संकट है। लोगों का पूरा दिन पानी एकत्रित करने में बीत रहा है। संजयनगर से होकर गुजरने वाली बैगुल नदी का गंदा पानी गलियों व लोगों के घरों तक घुस जाता है। लोगों की मांग 'बांग्ला जात्रा घर व एक मिनी स्टेडियम बनाने की भी है। रुद्रपुर। करीब 5200 वाली आबादी वाले संजयनगर, वार्ड-11 में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हैं। यहां पेयजल का गंभीर संकट है। लोगों को गर्मियों में एक-एक बॉल्टी पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। घर के कई सदस्यों ...