रुद्रपुर, जुलाई 16 -- वार्ड-1 फुलसुंगा स्थित प्रियंका गोल्ड कॉलोनी में तमाम समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। लोगों का कहना है कि 15 साल पहले बनी सड़क की आज तक मरम्मत नहीं की गई है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह रास्ता रोजाना की परेशानी बन चुका है। कई बार लोग इस रास्ते पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सड़क के साथ कॉलोनी में गंदगी, बिजली कटौती, स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, पेयजल जैसी कई अन्य समस्याएं हैं, जिन्हें लोग वर्षों से झेलते आ रहे हैं। कॉलोनी के पास कच्चा नाला लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। बरसात में नाले का गंदा पानी बहकर कॉलोनी के अंदर आ जाता है। प्रियंका गोल्ड उन कॉलोनियों में से एक है, जो शहरीकरण का हिस्सा होकर भी उपेक्षा की शिकार हैं। कॉलोनी में वर्तमान में लगभग 30 परिवार रहते हैं। यहां वर्ष-2010 से लोगों ने रहना शुरू ...