रुद्रपुर, मई 28 -- भूरारानी रोड स्थित एलायंस सिटी वन के लोगों का कहना है कि सोसाइटी के निर्माण के समय कॉलोनाइजर ने कई वादे किए थे, लेकिन उसमें से ज्यादातर वादे पूरे नहीं किए। सोसाइटी के कई हिस्सों में सुरक्षा दीवार नहीं होने से असामाजिक तत्व अक्सर सोसाइटी में घुस जाते हैं और लोगों के घरों में चोरियां करते हैं। इसी तरह कॉलोनाइजर ने पेयजल की व्यवस्था के लिए एक टंकी का निर्माण और घरों में कनेक्शन देने का वादा किया था, लेकिन वह भी नहीं बनाई गई। घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत व्यवस्था की बजाए खुली नालियां बना दी गईं। आरोप है कि सोसाइटी में स्थित पार्कों के ज्यादातर हिस्से को भी कॉलोनाइजर ने बेच दिया। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को इन सभी मामलों की जांच करनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। एलायंस सिटी वन में लोगों ने ...