रुद्रपुर, जून 28 -- वनखंडी फेस-3 स्थित शर्मा डेरा कॉलोनी के लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होना है। गलियों में अक्सर पानी भरा रहता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कॉलोनी की सड़कें भी पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। कॉलोनी बसाते समय बनाई गई सड़क कुछ समय बाद ही खराब हो गई थी। इसके बाद न तो सड़क की मरम्मत कराई गई और न ही दोबारा नई सड़क बनी। कॉलोनी में कूड़ा गाड़ी भी समय पर नहीं आती है। इसके अलावा कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर खराब पड़ी हैं। शर्मा डेरा कॉलोनी में वर्ष-2010 में लोगों ने बसना शुरू किया था। वर्तमान में यहां लगभग 100 परिवार निवास करते हैं। गंदे पानी की निकासी नहीं होने और टूटी सड़कों ने लोगों की ...