रुद्रपुर, मार्च 2 -- रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में तकरीबन 25 हजार की आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र को रुद्रपुर के शुरुआती बसे क्षेत्रों में शामिल किया जाता है। यहां मिश्रित आबादी रहती है। खेड़ा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा बैगुल नदी के समीप स्थित है। खेड़ा क्षेत्र के समीप एक छोर पर कल्याणी नदी के बंद होने से बैगुल नदी में पानी उफान पर आ जाता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बरसात में खेड़ा के बड़े हिस्से में जलभराव होता है। लोगों के घरों में बैगुल नदी का पानी भर जाता है। जलभराव के कारण हर साल लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कल्याणी नदी के बंद छोर के खुलने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निदान मिलेगा। आबादी के समीप बैगुल नदी को कवर करने से भी जलभराव की समस्या हल हो सकती है। साथ ही क्षेत्रवासियों ने कल्याण...