रुद्रपुर, मई 11 -- गंगापुर रोड स्थित आनंद रेजीडेंसी और एसएएस एनक्लेव के लोग एक निजी स्कूल के प्रबंधक की तानाशाही से परेशान हैं। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि नियमों की खुलेआम अनदेखी करके आवासीय परिसर में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। साथ ही स्कूल की बसों को दिनभर आवासीय परिसर में ही खड़ा किया जाता है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बसें खड़ी होने से दुर्घटनाएं होने पर लोग चोटिल तक हो चुके हैं। कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे बंद कराना चाहिए। लोगों का यह भी कहना है कि दक्ष चौराहे के पास शराब की दुकानों के बाहर लोग खुलेआम शराब पीते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसकी वजह से बच्चों और महिलाओं का देर शाम घर से बाहर निकलना ...