रुद्रपुर, मई 17 -- गंगापुर रोड स्थित विजय लक्ष्मी सोसायटी में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने से लोग काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि आवासीय परिसर में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। इसके अलावा गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से भी लोग परेशान हैं। लोगों की मांग है कि गंगापुर रोड पर दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जाए, जिससे आसपास की सभी सोसाइटियों के गंदे पानी की निकासी इसमें हो सके। मुख्य सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति रहने से भी लोगों को दिक्कत होती है। लोगों का आरोप है कि मुख्य सड़क पर हमेशा स्कूलों की बसों के खड़े रहने से जाम लगता है। मुख्य सड़क से स्कूल बसों को हटाया और सड़क का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। गंगापुर रोड पर लोगों ने भी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। सोसाइटी में लोगों ने वर्ष 2008 से...