रुद्रपुर, मई 9 -- गर्मी का असर पशुओं में भी दिखने लगा है। गली-मोहल्ले के लावारिस कुत्ते लगातार हिंसक हो रहे हैं। पशु चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी व भूख आदि के कारण कुत्ते हिंसक होने लगते हैं। कुत्तों के भय से ज्यादातर लोग अकेले घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। खासकर बच्चों के माता-पिता उन्हें स्कूल, ट्यूशन आदि के लिए स्वयं छोड़ने और लेने जा रहे हैं। डॉग बाइट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा लावारिस कुत्ते दोपहिया वाहनों के पीछे दौड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन दर्जनों लोग रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी की रफ्तार बहुत धीमी है, जिससे इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि लावारिस कुत्तों को देखकर भागना, उन्हें चिढ...