रुद्रपुर, फरवरी 18 -- वर्ष 1953 से ही रुद्रपुर शहर में आंबेडकर समाज के लोग रह रहे हैं। शहर में रम्पुरा, शिवनगर, जगतपुरा, सुभाष कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी और घासमंडी में मुख्य रूप से आंबेडकर समाज के लोगों की बसावट है। शहर के मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर पार्क में अतिक्रमण से आंबेडकर समाज के लोगों में अत्यधिक रोष है। जी-20 सम्मेलन के समय गांधी पार्क से अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकतर दुकानदारों को आंबेडकर पार्क में फड़ और ठेली लगाने की जगह दी गई थी। आंबेडकर समाज का कहना है कि आंबेडकर पार्क से सभी ठेली फड़ वालों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। नगर आयुक्त के लिखित में बयान देने के बावजूद वर्तमान में भी पार्क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। शहर में 18 हजार से भी अधिक आंबेडकर समाज से जुड़े लोग रहते हैं। वर्ष 1953 में तकरीबन 300 परिवार रोजगार की तलाश में रुद्रपुर...