रुद्रपुर, फरवरी 17 -- कभी शास्त्री नगर के नाम से पहचान रखने वाले क्षेत्र का नाम अब गड्ढा कॉलोनी प्रचलित हो चुका है। इस कॉलोनी की 1500 की आबादी सड़क और नाली निर्माण जैसी बुनियादी सुविधा को तरस रही है। पूरे क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़कों में कहीं-कहीं एक से डेढ़ फीट के गड्ढे बन चुके हैं। दुर्घटनाएं होना और वाहनों का पलटना रोजमर्रा की बात हो चुकी है। नाली निर्माण न होने के कारण अस्थायी नाली का पानी सड़क पर बहता है या खाली प्लॉट में जमा होता है। पानी जमाव के कारण गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि उनमें गिरकर मवेशियों की मौत तक हो चुकी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शिलान्यास होने के बावजूद गड्ढों और सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है। शास्त्री नगर पूर्व में खेती-किसानी के लिए जाना जाता था। खेती-किसानी म...