रुद्रपुर, फरवरी 20 -- अग्निशमन कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं। हर साल जिले में अग्निशमन कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर भीषण आग पर काबू पाते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अग्निशमन कार्यालय में एक फायर हाइड्रेंट लगाए जाने की आवश्यकता है। आग लगने की सूचना पर गाड़ी को पानी की आपूर्ति के लिए कार्यालय से दो किलोमीटर दूर जल निगम जाना पड़ता है। कार्यालय में फायर हाइड्रेंट लगने से आपातकालीन स्थिति में जल आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। शहर में लगे फायर हाइड्रेंटों की मरम्मत कर इन्हें दुरुस्त किया जाना भी आवश्यक है। ऊधमसिंह नगर जिले में कुल छह फायर स्टेशन और दो सब फायर यूनिट हैं। काशीपुर, पंतनगर, खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, जसपुर फायर स्टेशन और बाजपुर और किच्छा सब फायर यूनिट के अंर्तगत आते हैं। रुद्रपुर में कुल 42...