रुडकी, अक्टूबर 10 -- मंगलौर बस अड्डा लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और रोडवेज बस स्टैंड में लगी खड़ंजा भी टूट-फूट के कारण उखड़ चुकी है। यात्रियों के बैठने के लिए कोई बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यही हालात स्थानीय लोगों के लिए भी चिंता का विषय बने हुए हैं। लोग प्रशासन से जल्द समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं। रोडवेज परिसर में यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण वे इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। परिसर में लगा खड़ंजा जर्जर हो चुकी है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा है। सुरक्षा के लिए जरूरी सीसीटीवी कैमरों का भी अभाव है, जिसकी वजह से शाम होने पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। परिसर की बाउंड्री भी टूटी हुई है, जिससे दिनभर आवारा पशु परिसर के...