रुडकी, अक्टूबर 10 -- शहर से सटे पनियाला रोड पर बना अंडरपास लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में है। यहां सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क की ऊपरी सतह की बजरी उखड़ चुकी है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को यहां से गुजरने में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हल्की बारिश होते ही अंडरपास में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार पानी भरने के कारण वाहन बीच रास्ते में फंस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह अंडरपास बनाया गया था, ताकि बिना रेल लाइन पार किए सुरक्षित रूप से एक ओर से दूसरी ओर पहुंचा जा सके। लेकिन आज यह सुविधा खुद जोखिम बन चुकी है। बरसात के दिनों में अंडरपास में भरे पानी को निकालने के लिए नगर पंचायत को मशीनें ...