रुडकी, अक्टूबर 10 -- नगर पंचायत कलियर में अब्दाल साहब दरगाह के पास से इमलीखेड़ा को जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जलभराव के कारण वहां से गुजरने वाले जायरिनों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है। कलियर में दरगाह अब्दाल साहब के पास से होकर इमलीखेड़ा को जाने वाली सड़क करीब पिछले दो माह से अधिक समय से सड़क पर जल भराव है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों के कपड़े भी कई बार गंदा पानी लगने से खराब हो गए हैं। आसपास की बस्ती के निवासी दिलशाद, जावेद, नोमान, साहिल, नगमा, सोनिया, जमशेद, राहिल, महबूब सहित आदि का कहना है कि इस सड़क को ठीक कराने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और नगर पंचायत के अधिकारियों से कई बार इस सड़क को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी किसी जन प्रति...