रुडकी, दिसम्बर 15 -- क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में रतमऊ नदी पर करीब 240 मीटर लंबे पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशाानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक दशक से पुल निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने रविवार शाम नदी घाट पर एकत्र होकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विधायक पर क्षेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान सव्वाद, मुजम्मिल, ग्राम प्रधान, हाजी इरशाद, जीरफू, जाबिर, सलीम, शेर अली, आजाद, शाहिद, साहिब साकिब, अयूब हसन, शमशेर, तुफैल, तोहिद, शफी, नसरुद्दीन, शोएब राशिद, यशपाल मास्टर, नावेद, लोकेश सैनी, बिजेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...