रुडकी, नवम्बर 20 -- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भगवानपुर अंडरपास के पास इन दिनों कूड़े का अंबार लगा हुआ है। लगातार बढ़ते कूड़े से उठ रही दुर्गंध ने आसपास से गुजर रहें ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। गांव का मुख्य मार्ग होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्क्त पीरपुरा, नगला, भगवानपुर चंदनपुर और बिझौली आदि के निवासियों को हो रही है। मंगलौर और नगला के बीच में भगवानपुर अंडरपास के पास पीरपुरा मार्ग की तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है। दिन पर दिन यहां पर स्थिति खराब होती जा रही है। परिणामस्वरूप अब राहगीरों और ग्रामीणों को दुर्गंध परेशान करने लगी है। राहगीरों व वाहन चालकों को इस सर्विस रोड़ से गुजरते वक्त नाक बंद कर रास्ता पार करना पड़ रहा है। राहगीर नरोत्तम सिंह, जुनैद, यूनूस, सतीश और मोहित आदि का कहना है कि पिछले काफी समय से यहां पर कूड़ा डाला जा रहा है। अब...