रुडकी, दिसम्बर 5 -- नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर के रास्ते पर जलभराव की समस्या से वार्ड सात के वासी पिछले छह माह से जूझ रहे हैं। जिसके चलते राहगीरों को 2 किलोमीटर का चक्कर काटकर आना पड़ रहा है। कलियर से महमूदपुर कब्रिस्तान वाले रास्ते पर पानी की निकासी नहीं है जिससे इस वार्ड में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में इतना पानी है कि दो पहिया वाहन उसमें समा जाए। जल भराव का मुख्य कारण इस क्षेत्र में पानी की निकासी न होना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...