रुडकी, दिसम्बर 11 -- कस्बे के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था न होने से दुकानदारों में चोरी की वारदातों का डर गहराता जा रहा है। विशेषकर सर्दी और कोहरे के मौसम में अंधेरा बढ़ने के कारण पूर्व में कई बार व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सेंधमारी हो चुकी है। दुकानदारों ने कस्बे में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग उठाई है। झबरेड़ा मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों की पूरी तरह कमी है, जिससे शाम ढलते ही यह मार्ग अंधेरे में डूब जाता है। दुकानदार सतीश कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार आदि ने बताया कि प्रकाश व्यवस्था की कमी का फायदा उठाकर चोर कई बार दुकानों में सेंध लगाकर भारी नुकसान पहुंचा चुके हैं। सर्द रातों में अंधेरा और कोहरा बढ़ जाने से चोरी की आशंका और अधिक बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...